बेंगलुरु , नवंबर 06 -- ध्रुव जुरेल (नाबाद 132) की शतकीय पारी के दम पर भारत ए गुरुवार को दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के पहले दिन का 255 रन के सम्मानजनक स्कोर पर सिमट गया।
आज यहां दक्षिण अफ्रीका ए टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत ए की शुरुआत खराब रही और उसने नियमित अंतराल पर एक के बाद एक विकेट गंवाये। भारत ए का पहला विकेट दूसरे ओवर में अभिमन्यु ईश्वरन (शून्य) के रूप में गिरा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये साई सुदर्शन ने केएल राहुल के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। 16वें ओवर में टियान वैन वुरेन ने केएल राहुल (19) को आउटकर भारत को दूसरा झटका दिया। अगले ही ओवर में प्रीनेलान सुब्रायेन ने साई सुदर्शन (17) आउटकर पवेलियन भेज दिया।
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी आक्रमण के आगे ध्रुव जुरेल के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं टिक सका। देवदत्त पड़िक्कल (पांच) और कप्तान ऋषभ पंत 24 रन बनाकर आउट हुये। हर्ष दुबे (14), कुलदीप यादव (20), आकाश दीप (शून्य) पर आउट हुये। मोहमम्द सिराज 15 रन बनाकर नौवें विकेट के रूप में आउट हुये। 78वें ओवर की पहली गेंद पर टियान वैन वुरेन ने प्रसिद्ध कृष्णा को आउटकर भारतीय पारी को 255 के स्कोर पर समेट दिया। ध्रुव जुरेल ने 175 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के लगाते हुए नाबाद 132 रनों की पारी खेली और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित