झालावाड़, सितम्बर 29 -- राजस्थान में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत झालावाड़ पुलिस ने पांच वर्ष से फरार धोखाधड़ी के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सोमवार को बताया कि आरोपी पदम सिंह चिट फंड कंपनी आस्था क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का अध्यक्ष था, उसे कोटा से गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह धोखाधड़ी एवं चेक अनादरण के कुल नौ मामलों में वांछित था।

उन्होंने बताया कि पदम सिंह ने सोसायटी के सचिव और कोषाध्यक्ष के साथ मिलकर निवेशकों को अधिक मुनाफे का लालच दिया था। रीछवा निवासी मोहम्मद याकूब और छह अन्य लोगों की शिकायत के अनुसार निवेशकों ने एजेंटों के माध्यम से सोसायटी में दैनिक बचत योजना के तहत बड़ी राशि जमा करवाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित