धार , जनवरी 06 -- मध्यप्रदेश के धार जिले में अवैध शराब परिवहन को लेकर पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।
सादलपुर पुलिस टीम ने कल देर रात चेकिंग के दौरान दो वाहनों की तलाशी ली, वाहनों में अंग्रेजी ब्रांड की एक करोड़ 66 लाख रुपए कीमत की शराब रखी हुई थी। पुलिस दोनों वाहनों को देर रात में ही थाने पर लेकर पहुंची, जहां पर आगामी कार्यवाही शुरु करते हुए शराब की पेटियों को जब्त किया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी दोनों वाहनों को इंदौर से अलीराजपुर की और लेकर निकले थे, जिसके बाद दोनों वाहनों की शराब को गुजरात भेजने की योजना थी। इसी बीच सूचना मिलने पर धार पुलिस ने शराब तस्करी से जुडे व्यापार की ओर कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
प्रतिमाह होने वाली मासिक समीक्षा बैठक में एसपी मयंक अवस्थी ने अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। इसी कडी में एएसपी पारुल बेलापुरकर के निर्देशन में सादलपुर पुलिस ने कार्यवाही की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित