धार , जनवरी 03 -- मध्यप्रदेश के धार जिले की सरदारपुर तहसील में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।

यहां एक छोटे भाई ने बडे भाई की न केवल पहले हत्या की, बल्कि उसके बाद घर में कोई आए नहीं, इसके लिए करीब 18 घंटे तक आरोपी लाश के आसपास ही रहा था।

हत्या की सूचना मिलने के बाद अमझेरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची व पंचनामा बनाते हुए प्रकरण की विवेचना शुरू की। शुक्रवार देर शाम पुलिस ने इस मामले में आरोपी थावरसिंह सिंगार को राउंडअप कर लिया है। आज सुबह पुलिस उसे अदालत में पेश करेगी।

अमझेरा पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम भाटीखोदरा में कैलाश सिंगार (60) का घर है। आरोपी थावरसिंह सिंगार भी उसके साथ ही रहता था। एक सप्ताह पहले आरोपी की पत्नी अपने गांव में रिश्तेदार के घर गई थी। घर पर दोनों भाई अकेले थे। 31 दिसंबर की रात को खाना खाने की बात को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी हुई थी, देर रात आरोपी ने झगडे के दौरान ही गेती के हत्थे से कैलाश के सिर पर हमला किया था। कुछ देर बाद आरोपी ने हथियार से आरोपी ने गले व चेहरे पर चोट पहुंचाकर भाई की हत्या कर दी थी।

पूरी रात आरोपी भाई के शव के साथ ही रहा। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि रात्रि करीब 11 बजे दोनों भाईयों में विवाद के बाद हत्या की थी। नए साल के पहले दिन दोपहर करीब 3 बजे आरोपी घर से भाग गया था, करीब 18 घंटों तक आरोपी लाश के साथ उसी घर में रहा था। पुलिस को घटना की सूचना गुरुवार देर शाम मिली थी, पुलिस रात में ही गांव पहुंच गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित