राजसमंद , जनवरी 06 -- राजस्थान में राजसमंद जिले के खमनोर थाना क्षेत्र में मंगलवार को पांच बदमाशों ने धारदार हथियारों से एक युवक की हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांवगुडा में सरवडिया का गुडा के हिम्मत सिंह (32) पर स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर आए नाथूसिंह एवं हमेरसिंह सहित पांच -युवकों ने धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि हिम्मत सिंह को नाथद्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की हत्या रंजिश को लेकर की गयी है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित