चम्पावत , अक्टूबर 15 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को चंपावत जिले को 11523.94 लाख रुपए की विकास योजनाओं की सौगात देते हुए 43 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) रैली का भी नेतृत्व किया।
श्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता हर क्षेत्र में संतुलित और गुणवत्तापूर्ण विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि चंपावत उत्तराखंड की आत्मा है और सरकार इसे राज्य का मॉडल जिला बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री ने जीजीआईसी ऑडिटोरियम हॉल में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत आत्मनिर्भर भारत, नशामुक्त समाज, स्वच्छता, जल संरक्षण और आदर्श चंपावत के निर्माण हेतु डिजिटल हस्ताक्षर किए। उन्होंने इसके उपरांत विधानसभा सम्मेलन में प्रतिभाग किया और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से भेंटवार्ता की। श्री धामी ने कार्यक्रम के अंत में जीजीआईसी की बालिकाओं के साथ बैठकर भोजन भी किया और उनके साथ आत्मीय संवाद किया।
इससे पहले मुख्यमंत्री जिला पंचायत सभागार में प्रबुद्ध नागरिकों एवं वरिष्ठजनों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज के अनुभव, ज्ञान और मूल्यों के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा हमारे वरिष्ठजन समाज के मार्गदर्शक स्तंभ हैं। उनके अनुभव और आशीर्वाद से ही चंपावत आदर्श जनपद बनेगा, और आदर्श चंपावत से ही आदर्श उत्तराखंड का मार्ग प्रशस्त होगा।
इसी के साथ ही मुख्यमंत्री ने मुख्य बाजार में जीएसटी जागरूकता रैली का नेतृत्व भी किया। रैली के दौरान श्री धामी ने व्यापारियों एवं आम नागरिकों से केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी स्लैब में किये गये सुधारों को लेकर बातचीत की और व्यापारियों से सुझाव लिए।
मुख्यमंत्री ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे घटे हुए जीएसटी दरों की जानकारी उपभोक्ताओं तक पहुँचाए ताकि इसका प्रत्यक्ष लाभ जनता को प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 'वोकल फॉर लोकल' के मंत्र को दोहराते हुए स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और प्रचार को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देना न केवल हमारी अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाता है बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में ठोस कदम है।
रैली के दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रशासनिक अधिकारी, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, स्थानीय व्यापारी, छात्र-छात्राएँ और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान स्वदेशी अपनाओ, देश बनाओ के नारे गूंजते रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित