अम्बिकापुर , जनवरी 08 -- छत्तीसगढ के अम्बिकापुर जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई के तहत लखनपुर स्थित जगदंबा राइस मिल को धान के भौतिक उठाव में बड़ी अनियमितता पाए जाने पर सील कर दिया गया है। संयुक्त टीम की जांच में मिल के रिकॉर्ड और वास्तविक मौजूदा धान के बीच 2,600 क्विंटल का बड़ा अंतर पाया।
कलेक्टर कार्यालय से गुरुवार को मिली जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन धान उपार्जन और मिलिंग प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर निगरानी अभियान चला रहा है। इसी क्रम में जगदंबा राइस मिल में की गई संयुक्त जांच के दौरान गंभीर विसंगति सामने आई। मिल के अभिलेखों के अनुसार कुल 13,480 क्विंटल धान का उठाव दर्शाया गया था लेकिन मौके पर किए गए भौतिक सत्यापन में केवल 10,880 क्विंटल धान ही उपलब्ध पाया गया।
इस तरह कुल 2,600 क्विंटल धान की कमी पाई गई, जो निर्धारित नियमों के खिलाफ है। अनियमितता की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से राइस मिल को सील करने का आदेश दिया गया। प्रशासन ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद मिल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान उपार्जन व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में भी ऐसे निरीक्षण अभियान जारी रहेंगे, ताकि किसानों के हितों की पूरी तरह से रक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस कार्रवाई को प्रशासन की किसान हितैषी नीति के तहत एक सख्त कदम माना जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित