पन्ना , नवम्बर 13 -- मध्यप्रदेश में मंदिरों के शहर पन्ना का ऐतिहासिक धरमसागर तालाब अब नया स्वरूप लेने जा रहा है। जिला प्रशासन की योजना है कि इस झीलनुमा प्राचीन तालाब को सौंदर्यीकरण कार्यों के माध्यम से आकर्षक टूरिस्ट और पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाए। इसके लिए विस्तृत विकास कार्य प्रस्तावित किए गए हैं, जिनका समयबद्ध क्रियान्वयन किया जाएगा।

जिला कलेक्टर के निर्देश पर गुरुवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण शशिकपूर गढ़पाले और सीएमओ उमाशंकर मिश्रा सहित अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान अवैध अतिक्रमण हटाने, फेंसिंग कराने, पेबर्स और स्टोन पिचिंग कार्य के साथ पार्क और गार्डन के विकास पर चर्चा की गई।

अधिकारियों ने पैदल भ्रमण कर विकास कार्यों के दायरे का निरीक्षण किया और आर्किटेक्चर से नवीन प्लान तैयार कराने के निर्देश दिए। सीईओ मरावी ने कहा कि धरमसागर तालाब का कायाकल्प नगरवासियों को बेहतर सुविधा देगा और पन्ना शहर की पहचान को नया आयाम देगा।

वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने तथा तालाब परिसर की नियमित साफ-सफाई के लिए भी नगर पालिका को निर्देश दिए गए हैं। आगामी दिनों में महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा का लोकार्पण भी प्रस्तावित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित