धमतरी , दिसंबर 13 -- छत्तीसगढ के धमतरी शहर में शनिवार उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब नगर निगम के मुख्य फिल्टर प्लांट के पैनल में अचानक धमाका हो गया। यह फिल्टर प्लांट शहर के दानीटोला क्षेत्र में स्थित है, जहां से पूरे शहर में पेयजल की आपूर्ति की जाती है।

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, आज सुबह पूर्वाह्न 11:30 बजे पैनल में तेज धमाका हुआ। प्रारंभिक जांच में धमाके का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस हादसे में फिल्टर प्लांट का मोटर पंप और विद्युत पैनल अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही निगम के तकनीकी अमले द्वारा मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शाम तक जलापूर्ति बहाल होना मुश्किल है। इस कारण आज शहरवासियों को आज शाम को जलापूर्ति नहीं मिल पाएगी।

नगर निगम प्रशासन ने नागरिकों से संयम बरतने की अपील करते हुए बताया है कि मरम्मत कार्य तेजी से कराया जा रहा है और जलापूर्ति जल्द से जल्द सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित