मुंबई , जनवरी 06 -- दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म द राजासाब का गाना 'नाचे नाचे' रिलीज हो गया है।
'नाचे नाचे' नए ज़माने के स्वैग के साथ आया है। प्रभास, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार स्टारर यह गाना एक रेट्रो-ग्लैम विद्रोह है।
निर्देशक मारुति, जिन्होंने खुले तौर पर द राजासाब पर अपना भरोसा दिखाया है, ने इस गाने को फिल्म की एक खास पहचान बताया। उन्होंने कहा, "यह गाना द राजासाब की भावना को दिखाता है।निडर, शानदार और ज़िंदगी से भरपूर। हम सेफ खेलना नहीं चाहते थे। आइडिया था कि कुछ जानी-पहचानी चीज़ लें और उसमें बगावत और ग्लैमर डालें। जब आप नाचे नाचे देखेंगे, तो आपको पता चलने से पहले ही नाचने का मन करेगा। हम दर्शकों के इस डांस एंथम को अपनाने के लिए उत्साहित हैं।"मारुति द्वारा निर्देशित और लिखित द राजा साब को पीपल मीडिया फैक्ट्री ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में प्रभास, संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। भारत की सबसे बड़ी हॉरर फैंटेसी एंटरटेनर कही जा रही यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में पैन इंडिया रिलीज के लिए तैयार है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित