फिरोजाबाद , नवंबर 19 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जनपद के थाना मक्खनपुर पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए दो वांछित आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
थाना मक्खनपुर प्रभारी चमनलाल शर्मा शर्मा को मुखबिर द्वारा मंगलवार रात को क्षेत्र में अपराधियों के होने की जानकारी मिली थी। पुलिस टीम और एसओजी ने कार्रवाई करते हुए इकरा अंडर पास के नीचे बाइक सवार संदिग्ध बदमाश द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करते हुए फायरिंग की गई। जवाब में पुलिस द्वारा भी फायरिग की जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए।
बदमाशों की पहचान शोर्य तथा पुष्पेन्द्र निवासी थानेमऊ थाना जसराना के रुप में की गई। ये दोनों एक शिक्षक लूट के मामले मे वांछित आरोपी है। बदमाशों के पास से शिक्षक दंपत्ति से लूट गये पीली धातु के जेवर दो अवैध तमंचा जिंदा कारतूस खाली खोखा और एक बाइक भी बरामद की है।
पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल की ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। जिन्हें वैधानिक कार्रवाई के बाद जेल भेजा जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित