जोधपुर , दिसंबर 11 -- राजस्थान के शिक्षा मंत्री दिलावर सिंह ने कहा है कि पिछले दो वर्षों में सरकार ने कृषि, महिला सशक्तिकरण, अवसंरचना और पर्यटन के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किये हैं, जिससे जोधपुर विकास के पथ पर अग्रणी जिला बनकर उभरा है।
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरुवार को जोधपुर के प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने यहां प्रेस वार्ता में जिले की उपलब्धियों का ब्योरा देते हुए बताया कि कृषि क्षेत्र में सरकार ने अभूतपूर्व कदम उठाये हैं। 2.23 लाख किसानों को मिनीकिट वितरण और 3305 किसानों को तारबंदी योजना का लाभ देकर फसल सुरक्षा सुनिश्चित की गयी है। कृषि यंत्र योजना में 1160 किसानों को 3.64 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गयी। जोधपुर डेयरी ने दुग्ध उत्पादन संबल योजना के तहत 28.48 करोड़ रुपये वितरित कर पशुपालकों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया है।
महिला सशक्तिकरण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 'लखपति दीदी' योजना के तहत जिले की 13 हजार 913 महिलाएं अब सालाना एक लाख रुपये से अधिक आय अर्जित कर रही हैं। स्वयं सहायता समूहों को लगभग 40 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है। युवाओं के लिए अनुप्रति कोचिंग योजना से 5,952 विद्यार्थियों ने अपने सपनों को दिशा दी, जबकि विश्वकर्मा और कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों ने रोजगार के नये द्वार खोले हैं।
अवसंरचना और स्वास्थ्य सेवायें और शहर के विकास पर जोर देते हुए प्रभारी मंत्री ने बताया कि पिछले दो वर्षों में 224.58 करोड़ रुपये की लागत से 101 में से 85 सड़क कार्य पूर्ण कर लिए गये हैं। अमृत 2.0 मिशन के तहत 350 करोड़ रुपये के कार्य प्रगति पर हैं। स्वास्थ्य सेवाओं में एमडीएम अस्पताल में आधुनिक एमआरआई मशीन और कैंसर संस्थान में उच्च स्तरीय उपकरणों की स्थापना से चिकित्सा सुविधाओं में व्यापक सुधार हुआ है।
उन्होंने कहा कि पर्यटन और पर्यावरण में नये कीर्तिमान पर्यटन के क्षेत्र में जोधपुर ने नयी ऊंचाइयां छुई हैं। पिछले दो वर्षों में 56 लाख से अधिक पर्यटकों ने सन सिटी का भ्रमण किया। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए विशेष 'पर्यटक सहायता टीम' तैनात की गई है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में 'हरियालो राजस्थान' अभियान के तहत 41 लाख पौधारोपण और प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों से वायु गुणवत्ता में 32 प्रतिशत का सुधार दर्ज किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित