देहरादून , अक्टूबर 28 -- मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के "ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025" के विजन को साकार करने के लिए राज्य भर में पुलिस के अभियान के दौरान मंगलवार को देहरादून के सहसपुर क्षेत्र से अवैध नशीले पदार्थ हेरोइन सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बरामद नशीले पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग दो लाख रुपए है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त थाना क्षेत्रो में पुलिस टीमों द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाकर ऐसे अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है, जो नशीले पदार्थों का काम करते हैं। इसी क्रम में कोतवाली सहसपुर पर गठित पुलिस टीम ने सभावाला क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त समीर (26) निवासी ग्राम माजरी, थाना सहसपुर, देहरादून, को 7.03 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि अभियुक्त पहले भी नशीले पदार्थों की तस्करी में पकड़ा जा चुका है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त का साथी फूल हसन निवासी माजरी सभावाला, कोतवाली सहसपुर, बचकर भाग गया। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित