भीलवाड़ा , दिसम्बर 07 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के माण्डल थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार करके उनसे 16.92 ग्राम एमडीए बरामद किया है।
पुलिस उपाधीक्षक राहुल जोशी ने रविवार को बताया कि शनिवार को थाना प्रभारी रोहिताश्व सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल ने गश्त के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग - 158 पर माण्डल तालाब बाईपास पर एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर बैठे दो युवकों को रुकने का इशारा किया तो वे घबराकर भागने लगे। इस पर पुलिस ने तत्काल दोनों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनसे 16.92 ग्राम एमडीए बरामद हुई। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक लाख 70 हजार रुपये आंकी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित