पटना , नवंबर 15 -- बिहार विधानसभा के चुनावी समर में इस बार जोकीहाट विधानसभा सीट पर दो भाइयों के बीच हुई चुनावी लड़ाई में तीसरे ने बाजी मार ली ।

जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में लोगो की नजर दो भाइयों के बीच होने वाले चुनाव संग्राम के नतीजे पर टिकी हुई थी ।इस क्षेत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के बड़े पुत्र सरफराज आलम और छोटे पुत्र शाहनवाज चुनावी दंगल में उतरे थे। सरफराज ने जनसुराज तथा शाहनवाज ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर चुनाव लड़ा। इस क्षेत्र में दोनो भाईयों की चुनावी कुश्ती दिलचस्प बनी हुई थी।

चुनाव परिणाम के पूर्व दोनो भाइयों और आम जनता के बीच कल सुबह से ही यह कौतहूल का विषय बना हुआ था कि छोटा जीतेगा या बड़ा भाई जीतेगा । चुनाव परिणाम ने दोनो भाइयों को निराश कर दिया। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के उम्मीदवार मोहम्मद मुर्शीद आलमने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी जनता दल यूनाईटेड (जदयू) उम्मीदवार मंजर आलम को शिकस्त दी। जनसुराज के सरफराज को तीसरे जबकि उनके छोटे भाई शाहनवाज को चौथे नंबर पर संतोष करना पड़ृा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित