भरतपुर , अक्टूबर 16 -- राजस्थान में डीग जिले के मेवात क्षेत्र में लोगों में अपहरण , दहशत फैलाने के लिए कुख्यात डेविल गैंग 3808 के इनामी सरगना एवं उसके एक साथी को कामा पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश के मथुरा में कदमखण्डी के जंगल से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार इनामी आरोपी गैंग 3808 के मुखिया डेविल उर्फ रवि (22) और उसके साथी सुखवीर उर्फ सुख्खी (22) ने दो अक्टूबर को कामा से एक लडके का दिन दहाडे मोटर साईकिल पर अपहरण कर लिया था। बाद में पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद उन्होंने उससे मारपीट करके मोबाइल छीन लिया और कालिका माता मन्दिर के पास कनवाडा रोड पर छोड दिया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उनको कदमखण्डी के जंगलों में घेर लिया। पुलिस से बचने के प्रयास में दोनों घायल हो गये। जिन्हें पुलिस ने दबोंच लिया। दोनो बदमाशों पर डीग पुलिस की तरफ से एक - एक हजार रूपये का इनाम भी घोषित है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित