शिवपुरी , अक्टूबर 08 -- मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में दो आदिवासी बच्चों की आज सुबह गांव के तालाब में डूबने से मौत हो गई।

मायापुर पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम मानिकपुर के पास तलैया में कल देर शाम दो बच्चे डूब गए थे। परिजन बच्चों को तलैया से निकलकर जिला चिकित्सालय लाए, जहां आज तड़के उनकी मृत्यु हो गई।

पिछोर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रशांत शर्मा ने बताया कि दोनों की पहचान सन्नू आदिवासी (7) एवं सोमपाल आदिवासी (5) के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित