श्रीगंगानगर , दिसंबर 31 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिला पुलिस विभाग से इस साल के अंतिम दिन बुधवार को दो वरिष्ठ पुलिस कर्मचारी लंबी सेवा सफलतापूर्वक पूर्ण करके सेवानिवृत्त हुए।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी कल्याण संघ की ओर से एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी गई। संघ के जिलाध्यक्ष एवं सेवा निवृत्त पुलिस निरीक्षक कांतासिंह ने बताया कि स्थानीय रिजर्व पुलिस लाइन में स्थित अन्वेषण भवन में कार्यक्रम की शुरुआत संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक से हुई, जिसमें सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित किए गए आज सेवानिवृत्त होने वाले हवलदार बलदेवसिंह और उप निरक्षक हनुमान बिश्नोई का स्वागत किया गया। संघ की ओर से दोनों कर्मचारियों का माल्यार्पण किया गया और उन्हें स्मृति चिह्न भेंट करके सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी उपस्थित सदस्यों ने उनके स्वस्थ, दीर्घायु जीवन की कामना की और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित