, Nov. 6 -- रायसेन, 06 नवम्बर (वार्त) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में खेत में घुसी एक भैंस को निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया, जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर सुल्तानगंज पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है। कल शाम हुई इस मारपीट में पिता-पुत्र को सिर, हाथ और कमर में चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सागर रेफर किया गया।
श्यामराज सिंह राजपूत, थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर सुल्तानगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घायलों का इलाज कराया जा रहा है और घटनास्थल पर बयान दर्ज किये गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित