बड़वानी/खरगोन , अक्टूबर 31 -- मध्यप्रदेश के बड़वानी और खरगोन जिलों में आज दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला की मृत्यु हो गई और करीब 80 लोग घायल हो गए।

खेतिया थाना प्रभारी सुरेंद्र कनेश के मुताबिक बड़वानी जिले के खेतिया थाना क्षेत्र के बड़वानी खेतिया मार्ग पर बाइगोर के समीप तीर्थ यात्रियों से भरी बस घाट के मोड़ पर असंतुलित होकर पलट गई। घटना के चलते मौके पर धार जिले की 62 वर्षीय सुगन बाई की मृत्यु हो गई और 59 लोग घायल हो गए।

ग्रामीणों की मदद से तीर्थ यात्रियों को बाहर निकाल कर खेतिया के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से समस्त 59 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बड़वानी जिले की कलेक्टर जयति सिंह और पानसेमल विधानसभा के विधायक श्याम बर्डे ने खेतिया के अस्पताल में घायलों के हाल-चाल जाने और शासकीय अमले को आवश्यक निर्देश दिए।

इस बस से इंदौर क्षेत्र के श्रद्धालु ओंकारेश्वर, बड़वानी व अन्य क्षेत्रों में नर्मदा परिक्रमा के लिए निकले थे।

उधर खरगोन जिले के सनावद थाना क्षेत्र के भीकनगांव सनावद रोड पर घोड़वाघाटी के मोड़ पर आज मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से 20 से अधिक लोग घायल हो गए। खंडवा जिले के निवासी मजदूर मिर्च की तुड़ाई के लिए जा रहे थे।

सभी घायलों, जिसमें कुछ बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं ,को सनावद स्थित अस्पताल पहुंच कर प्राथमिक उपचार कराया गया। इनमें से 6 को खंडवा के जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित