श्रीगंगानगर , दिसम्बर 06 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को तड़के गश्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनसे 106 ग्राम हेरोइन बरामद की।

पुलिस सूत्रों बताया कि आरोपियों की पहचान गुरुभेज सिंह (39) और गुरप्रीत सिंह (23) के रूप में हुई है। दोनों पंजाब के तरणतारन जिले की चौहला साहिब तहसील के गांव पट्टी वादेकी के निवासी हैं। गुरुभेज सिंह कभी कबड्डी का माहिर खिलाड़ी रहा है, लेकिन अब नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त पाया गया है।

पुलिस ने बताया कि कार्यवाहक थाना प्रभारी अमन घनघस के नेतृत्व में पुलिस दल रात में गश्त पर था कि करीब सवा एक बजे जस्सासिंह मार्ग पर जगदंबा मार्केट के निकट पहुंचने पर पुलिस दल ने दो पैदल जा रहे दो लोगों को देखा, तो उनसे पूछताछ की। उनकी तलाशी ली गयी तो उनके कपड़ों में छिपायी गयी प्लास्टिक की थैलियों से कुल 105.89 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित