कांकेर , जनवरी 29 -- त्तीसगढ में कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ मार्ग पर आज तड़के (5 बजे) एक सड़क दुर्घटना में दो ट्रक और हाईवा आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में हाईवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे लगभग दो घंटे तक कुचले हुए केबिन में फंसे रहने के बाद बाहर निकाला जा सका। प्राथमिक चिकित्सा के बाद घायल चालक को जिला अस्पताल कांकेर रेफर किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अंतागढ़ की ओर से लौह अयस्क ले जा रहे एक हाइवा के चालक को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई। वाहन का नियंत्रण खोने पर यह ट्रक सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रक से जा टकराया। इस जोरदार धक्के के कारण, पहला ट्रक आगे खड़े दूसरे ट्रक से भी भिड़ गया और क्षण भर में तीनों वाहनों की आपसी टकराहट से तीनों ही गाड़ियों को नुकसान हुआ है।

मौके पर पहुंची भानुप्रतापपुर पुलिस ने स्थानीय नागरिकों के सहयोग से कटर मशीन व अन्य उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए करीब दो घंटे के अथक प्रयास के बाद हाईवा के चालक को बाहर निकाला। चालक को पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सामने खड़े दोनों ट्रकों में उस समय कोई चालक या परिचालक मौजूद नहीं था, जिसके कारण नुकसान सिर्फ गाड़ियों को हुआ है। दुर्घटना के समय हाइवा में मौजूद एक किशोरी को किसी भी तरह की चोट नहीं आई है।

इस दुर्घटना के कारण मुख्य मार्ग पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया था। पुलिस ने क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और कई घंटे बाद यातायात को सामान्य किया गया। हादसे के कारणों की जांच पुलिस द्वारा जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित