भीलवाड़ा , नवम्बर 22 -- राजस्थान में भीलवाड़ा में जयपुर-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग- 48 पर स्थित भदाली खेड़ा ओवरब्रिज पर शुक्रवार देर रात दो ट्रकों की टक्कर से एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि देर रात ओवरब्रिज पर आगे जा रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया इससे पीछे आ रहा ट्रक उससे टकरा गया। इस टक्कर से पीछे वाले ट्रक का चालक लाल सिंह रावत (50) गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया।
घटना के बाद राजमार्ग पर करीब दो किलोमीटर का जाम लग गया जिसे बाद में पुलिस ने सुचारु करवाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित