बारां , अक्टूबर 27 -- राजस्थान में अंता विधानसभा उप चुनाव- 2025 के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु के 213 वरिष्ठ मतदाताओं और 106 दिव्यांग मतदाताओं से दो चरणों में गृह मतदान के माध्यम से मतदान करवाया जायेगा।
गृह मतदान का प्रथम चरण दो से पांच नवम्बर और सात से आठ नवंबर तक चलेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने सोमवार को बताया कि गृह मतदान के माध्यम से कुल 219 पात्र मतदाता मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। ये सभी मतदाता मतपत्र के माध्यम से मतदान करेंगे। गृह मतदान के लिए पांच सदस्यीय 10 मतदान दलों का गठन किया गया है, जिसमें दो मतदान अधिकारी सहित सूक्ष्म पर्यवेक्षक, वीडियोग्राफर एवं सुरक्षा कर्मी शामिल हैं।
उन्हाेंने बताया कि मतदान के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) भी मौजूद रहेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित