लखनऊ/बाराबंकी , जनवरी 26 -- एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) थाना बाराबंकी ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बीती रात छह सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 770 ग्राम ऑर्गेनिक/हाइड्रोपोनिक बीड्स (ओजी) और 1.025 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ 35 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने इसके अलावा एक वर्ना कार, एक टाटा हैरियर कार तथा 1,02,514 रुपये नकद भी जब्त किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शमशाद अहमद पुत्र हासिम अली निवासी खजनी थाना खजनी जनपद गोरखपुर, श्याम मोहन यादव पुत्र रामनवल यादव निवासी मिश्रौली थाना गोला बाजार जनपद गोरखपुर, संतोष पाण्डेय पुत्र स्व. रामकिंकर पाण्डेय निवासी निवा थाना एकौना जनपद देवरिया, जितेन्द्र गुप्ता पुत्र किसुनचन्द्र गुप्ता निवासी गजपुर थाना गगहा जनपद गोरखपुर, राहुल दुबे पुत्र संजय दुबे निवासी 339ई सुभाषनगर सूरजकुण्ड थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर तथा मनोज चौरसिया पुत्र गणेश चौरसिया निवासी मलाव थाना बेलीपर जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।
एएनटीएफ को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर लग्जरी वाहनों के माध्यम से नशे की बड़ी खेप की आपूर्ति करने वाले हैं। सूचना के आधार पर टीम ने लखनऊ के थाना गोसाईगंज मार्ग पर घेराबंदी कर संदिग्ध वाहनों को रोका। तलाशी के दौरान दोनों कारों से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद होने पर छह आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त थे और इनके तार अन्य जिलों के नेटवर्क से भी जुड़े हुए हैं। यह गिरोह छोटे-छोटे हिस्सों में नशीले पदार्थों की आपूर्ति कर युवाओं को निशाना बनाता था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि मादक पदार्थों की यह खेप कहां से लाई गई थी और किन क्षेत्रों में इसकी आपूर्ति की जानी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित