अलवर , दिसम्बर 09 -- राजस्थान के अलवर में दिव्यांग एक कुख्यात बदमाश के खिलाफ लूटपाट करने के पांच मामले दर्ज हैं। बदमाश के पास केवल आधा हाथ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलवर के सदर थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश् पंकज उर्फ गोलू के खिलाफ लूटपाट के पांच मामले दर्ज हैं। यह सदर थाने का कुख्यात बदमाश है। पंकज दोनों हाथों से दिव्यांग है। वह एक लूट के मामले में जेल में बंद था। उसने न्यायालय से दिव्यांगता का हवाला देते हुए पैरोल मांगी थी।

सोमवार को उसका नाम उस समय चर्चा में आया जब न्यायालय द्वारा उसकी पैरोल स्वीकार करके उसे संबंधित थाने में दो घंटे की सेवा करने का निर्देश दिया और इसकी पालना में वह थाने पहुंचा। जेल में उसकी दैनिक दिनचर्या काफी प्रभावित हो रही थी। न्यायालय ने बदमाश को पैरोल तो दे दिया, लेकिन उसके साथ प्रत्येक सोमवार को अलवर के सदर थाना में दो घंटे साफ-सफाई करने का आदेश दिया।

यह बदमाश हाथों से पूरी तरह से दिव्यांग है लेकिन फर्राटे से गाड़ी चलाता है । लूट करने में इतना माहिर के अपने साथियों का सहयोग देने के लिए उसने लूट की पांच वारदातों को अंजाम दिया। उसके शरीर में आधा हाथ होने के बावजूद भी वह गाड़ी फर्राटे से चलाता है। लूट की वारदात के दौरान गाड़ी भी वही चलाता है।

न्यायालय को जब बदमाश के बारे में पता चला तो न्यायालय ने पुलिस को आदेश दिया कि बदमाश को एक बार गाड़ी चलवा कर भी देखा जाए। यह दिव्यांग होने के बाद भी गाड़ी कैसे चलाता है। पुलिस ने जब पंकज से गाड़ी चलवा कर देखा तो उसने फर्राटे से कार चलाई। यह देख कर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के अलावा अन्य लोग भी हैरान रह गए। वह कहता है कि अब से मैं ऐसा कोई काम नहीं करूंगा जो बाद में परेशानी का कारण नहीं बने। उसके तीन साथी जेल में बंद है।

पुलिस पूछताछ में पंकज ने बताया कि ढाई वर्ष की उम्र में पंकज के ऊपर 11 केवी का बिजली का तार गिर गया था। इसलिए उसके दोनों हाथ खराब हो गए थे और वह दिव्यांग हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित