श्रीनगर , नवंबर 15 -- जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर स्थित दैनिक "कश्मीर एज" ने शनिवार को अपनी 19वीं वर्षगांठ मनाई और राजनीतिक, सामाजिक तथा साहित्यिक जगत की प्रमुख हस्तियों ने उसे ढेरों बधाइयाँ दीं।
अपने 20वें वर्ष में प्रवेश करते हुए, अखबार ने विश्वसनीय पत्रकारिता के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता से बनी विरासत को प्रतिबिंबित किया - एक दर्शन जो इसके आदर्श वाक्य, "सच हम कहते हैं, चाहे कुछ भी हो जाए" में समाहित है।
पंद्रह नवंबर 2006 को अपने पहले अंक के प्रकाशन के साथ स्थापित, "कश्मीर एज" प्रबंधन ने कहा कि यह उपलब्धि आत्मनिरीक्षण का एक क्षण और सत्य, निष्ठा और जनसेवा पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की अपनी प्रतिज्ञा की पुष्टि करने का अवसर प्रदान करती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित