देहरादून , दिसंबर 23 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एवं राज्य सभा के सांसद नरेश बंसल के तत्वाधान मे खेल, शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से मंगलवार को सांसद खेल महोत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन देहरादून स्थित पवेलियन ग्राउंड के हाॅकी मैदान में हुआ।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सांसद नरेश बंसल और राजपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक खजानदास जी ने किया।

कार्यक्रम में वॉलीबॉल, हॉकी, फुटबाॅल, खो-खो, कबड्डी, पिठू, एथलेटिक्स आदि की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं हुई। जिसमे विभिन्न ब्लाक स्तर की विजेता टीमों ने भाग लिया।

इस मौके पर डॉ रावत ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को नई उड़ान देने के उद्देश्य से देहरादून में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को निखारने तथा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकने का अवसर प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया विजन से प्रेरित है, जिसका उद्देश्य युवाओं को खेलों के माध्यम से फिट, अनुशासित और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

उन्होंने कहा कि यह खेल महोत्सव प्रतिभाओं को गांव-गांव से आगे लाता है। इससे न केवल युवाओं में खेल भावना और अनुशासन बढ़ता है, बल्कि ऊर्जा और राष्ट्रनिर्माण का उत्साह भी पैदा होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित