अलवर , दिसम्बर 28 -- राजस्थान में अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने देसी कट्टा लेकर घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तड़के करीब चार बजे पुलिस दल को गश्त के दौरान टोयाटा शोरूम के सामने ब्रिज के पास दो युवक संदिग्ध हालत में खड़े नजर आए। जैसे ही दोनों युवकों ने पुलिस की गाड़ी देखी, वे वहां से भागने का प्रयास करने लगे, जिससे पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने दोनों युवकों को भागकर पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास 315 बोर का देसी कट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान खिल्लू और मोहनलाल रूप में हुई है। उनसे आगे पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित