मेहसाणा , अक्टूबर 09 -- वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस के अंतर्गत गुरुवार को मेहसाणा में ऊर्जा आत्मनिर्भरता पर आयोजित सेमिनार और अवॉर्ड समारोह में केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि गुजरात देश भर में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी राज्य है।

श्री जोशी ने कहा कि पीएम कुसुम और पीएम सूर्य घर जैसी रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र की योजनाओं के क्रियान्वयन के मामले में भी गुजरात सबसे आगे है। देश में उत्पन्न होने वाली कुल नवीकरणीय ऊर्जा में से एक तिहाई ऊर्जा-बिजली अकेला गुजरात उत्पन्न करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऊर्जा क्षेत्र में जो परिवर्तन आए हैं, उससे देश में ऊर्जा क्रांति आ रही है। आज वाइब्रेंट गुजरात में ऊर्जा क्षेत्र में हुए समझौता ज्ञापनों (एमओयू) को देखकर अत्यधिक प्रसन्नता हुई। उन्होंने कहा कि एक समय था जब देश में अंधकार छाया रहता था, जबकि आज देश में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है।

देश ही नहीं, संभवतः दुनिया के पहले सोलर विलेज मोढेरा का उल्लेख करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जब इस विश्वास के साथ सूर्य घर योजना की बात की थी कि हर घर बिजली पैदा करेगा, तब लोग इस बात का मजाक उड़ाते थे, लेकिन दूरदर्शी नेता वही होता है, जो अगले 20-25 वर्षों का भविष्य देख सकता है।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास हुआ है। भारत ने वर्ष 2030 तक 100 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा पैदा करने का लक्ष्य रखा है, जो समय से पहले ही हासिल हो सकता है। ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा अनिवार्य है।

राज्य के ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.जे. हैदर ने स्वागत भाषण में कहा कि वाइब्रेंट गुजरात का यह कार्यक्रम ऊर्जा, उद्यम और उन्नति की यात्रा है। यह गुजरात का ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ता कदम है। गुजरात की ऊर्जा यात्रा में नए ऊर्जा स्रोत हमारे भविष्य को और अधिक आसान और ऊर्जावान बनाएंगे।

इस सेमिनार में टोरेन्ट कंपनी के प्रबंधन निदेशक जिनल मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नवीकरणीय ऊर्जा का विजन दिया है। भारत सरकार ने इस विजन के अनुरूप विभिन्न योजनाएं लॉन्च की हैं, जिनमें गुजरात एक अग्रणी राज्य है।

आईआईटी-गांधीनगर के निदेशक प्रो. रजत मूना ने वर्ष 2030 तक 100 गीगावाट ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित करने के लिए गुजरात सरकार को बधाई दी।

अवाडा समूह के चेयरमैन विनीत मित्तल और नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने 'ग्रीन एनर्जी के अंतर्गत उद्यमिता और निवेशक' विषय पर विस्तार से रोशनी डाली।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री और महानुभावों ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की नीति से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों के संकलन वाली पुस्तकों का विमोचन किया। ऊर्जा आत्मनिर्भरता के गुजरात के प्रयासों की गाथा दर्शाने वाली फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित