बलरामपुर, सितम्बर 27 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम दो दिवसीय दौरे में देवीपाटन मंदिर पहुंचे।

उन्होने मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्रि के मध्य देश -विदेश से आये भक्तों की सुख सुविधाओं व सुरक्षा का जायजा लिया और अधिकारियों से जानकारी ली। योगी रात्रि विश्राम के समय जनप्रतिनिधियों व आला अधिकारियों से संवाद कर मंडल की स्थिति का जायजा लेंगे। भोर में मंदिर में बतैर संरक्षक महंत योगी आदित्यनाथ मां पाटेश्वरी के गर्भगृह में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके पश्चात् योगी अपनी प्रिय गायों व बछड़ों को गुड चना खिलाकर उन्हें दुलार कर गौशाला का निरीक्षण करेंगे।

रविवार को वह घुघुरपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पहुंचेंगे, जहां पर 1000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासपरक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और बुनियादी ढांचे से संबंधित परियोजनाओं शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित