देवास , अक्टूबर 17 -- मध्यप्रदेश के देवास जिले में दो युवकों की हत्या से सनसनी फैल गई।
औद्योगिक थाना क्षेत्र के गांव सुनवानी महाकाल के जंगल स्थित श्मशान के पास गांव के ही दो युवक कल देर रात ख़ून से लथपथ अवस्था में मिले। एक का नाम विवेक (23) तथा दूसरे का नाम आशीष (21) बताया गया है।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद देर रात में ही पुलिस गांव पहुंची। दोनों को उपचार के लिए इंदौर भेजा गया। आज सुबह दोनों की मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि आरोपी कोई और है या आपसी विवाद के कारण ये घटना हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित