गांधीनगर , अक्टूबर 19 -- गुजरात के गांधीनगर स्थित राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से राज्य के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने रविवार को शिष्टाचार भेंट की।
श्री देवव्रत ने श्री संघवी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया, उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा प्रकाश पर्व दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रेरित राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन, आत्मनिर्भर भारत तथा स्वच्छता अभियान जैसे विषयों पर उपमुख्यमंत्री के साथ विचार- विमर्श किया।
उपमुख्यमंत्री ने गुजरात में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, कानून और व्यवस्था की स्थिति तथा खेलकूद क्षेत्र में हो रहे उत्कृष्ट ढांचागत सुधारों की जानकारी राज्यपाल को दी।
इस अवसर पर श्री आचार्य देवव्रत ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने के लिए स्वदेशी अभियान को प्रोत्साहन देने के प्रयासों को और गति प्रदान करने पर बल दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित