गांधीनगर , नवंबर 06 -- गुजरात में गांधीनगर स्थित राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से राज्य के वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के कैबिनेट मंत्री अर्जुन मोढवाड़िया ने गुरुवार को शिष्टाचार भेंट की।
श्री देवव्रत ने श्री मोढवाड़िया का स्वागत किया और उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से पूरे देश में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम चल रहे हैं। ऐसे अभियानों से प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन हो रहा है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए अत्यंत आवश्यक है।मंत्री ने वन और पर्यावरण विभाग के अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं तथा आने वाले समय में राज्य के हरित आवरण (ग्रीन कवर) और अधिक विस्तृत करने, इसके लिए तैयार किये जा रहे कार्यक्रमों और नये दृष्टिकोणों की जानकारी दी।
राज्यपाल ने प्राकृतिक कृषि से होने वाले लाभों का उल्लेख करते हुए भूमि, जल और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को और अधिक प्रोत्साहन देने पर बल दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित