गांधीनगर , अक्टूबर 17 -- गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से शुक्रवार को राजभवन में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सौजन्य भेंट की।
श्री देवव्रत ने राजभवन में श्री नड्डा का स्वागत किया और उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रेरित राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन, हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी जैसे विषयों पर सार्थक और विस्तृत चर्चा हुई।
राज्यपाल ने गुजरात में चल रहे प्राकृतिक कृषि मिशन तथा उसके प्रोत्साहक परिणामों की जानकारी केंद्रीय मंत्री को दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित