देवरिया, अक्टूबर 04 -- उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पिछले 24 घटों से रूक-रूक कर हो रही बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगहों पर पेड़ गिरने से आवागमन भी प्रभावित हुए है तथा इस दौरान कई जगहों पर बिजली के पोल भी गिरे हैं।

यहां भारी बरसात से शहर के कई हिस्सों में जल जमाव की स्थित बन गई है। बिजली गिरने से सलेमपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम भरौली निवासी पीयूष शर्मा (20) की मौत हो गई है। भारी वर्षा के कारण धान की फसलों को नुकसान होने की आशंका है। भारी बारिश के कारण कई घरों में इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गए है। बारिश के वजह से विद्यालय आज बंद कर दिये गये हैं। मौसम विभाग के अनुसार, दिन और रात में भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित