देवरिया , अक्टूबर 14 -- उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए रविवार की देर रात पुलिस महकमे में 27 पुलिस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव सुमन ने पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया है। उप निरीक्षक दिनेश मिश्रा को खुखुंदू थाने का थानाध्यक्ष बनाया है तो खुखुंदू थानाध्यक्ष रहे निरीक्षक कल्याण सिंह सागर को रुद्रपुर का बनाया गया कोतवाल बनाया गया है। वहीं निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, मीडिया सेल प्रभारी बनाये गये हैं।थानाध्यक्ष लार रहे महेंद्र चतुर्वेदी को सलेमपुर कोतवाली की जिम्मेदारी मिली है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित