देवरिया, दिसम्बर 06 -- उत्तर प्रदेश में देवरिया के सलेमपुर क्षेत्र में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुक्रवार/शनिवार की रात एक सशस्त्र मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार की शाम बताया कि हिमान्शु उर्फ गोविन्द यादव ,मंजीत यादव और नितेश यादव शातिर बदमाश हैं। एसटीएफ को सूचना मिली कि कुछ बदमाश देवरिया जिले में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। एसटीएफ और लोकल पुलिस ने क्षेत्र के महदहां मोड़ से डुमवलिया रोड पर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।

प्रवक्ता ने बताया कि अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि हिमांशु यादव अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर सलेमपुर थाना क्षेत्र के पड़ी तिवारी गांव के दो लोगों का फिरौती के लिए अपहरण करने की तैयारी में हैं तथा उनके पास घातक असलहे हैं।

पुलिस टीम ने महदहां तिराहा से डुमवलिया रोड पर निगरानी के दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक स्वीफ्ट डिजायर कार महदहां की ओर से आती हुई दिखाई दी, जिसे मुखबिर द्वारा बताया गया कि यही वे बदमाश हैं। बुलेट मोटरसाइकिल व एक स्वीपट डिजायर कार को रोकने का प्रयास किया गया जिस पर बुलेट सवार व कार सवार बदमाशों द्वारा एसटीएफ व पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया।

इस दौरान फायरिंग में कार सवार बदमाश भाग गये तथा बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम को देख कर एसटीएफ व पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित