जयपुर , अक्टूबर 25 -- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी।
श्री देवनानी ने मुख्यमंत्री निवास पर श्री शर्मा से मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं दी। श्री देवनानी ने मुख्यमंत्री से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री को दीपावली पर्व की बधाई भी दी।
श्री देवनानी और मुख्यमंत्री की एक घंटे से अधिक समय तक हुई मुलाकात में राज्य के विकास कार्यों से संबंधित विभिन्न मुद्दों, योजनाओं और राजस्थान विधानसभा के संबंध में चर्चा हुई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित