जयपुर , दिसंबर 22 -- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात की।
श्री देवनानी ने नयी दिल्ली में श्री नबीन से मुलाकात की। इस अवसर पर श्री देवनानी ने श्री नबीन से राजस्थान के संगठनात्मक विषयों, वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य तथा विधानसभा से जुड़े विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की।
उन्होंने श्री नबीन को नयी जिम्मेदारी ग्रहण करने पर बधाई दी और कर्म प्रधान श्रीमद् भागवत गीता की प्रति भेंट कर उन्हें पार्टी संगठन को और अधिक सशक्त बनाने तथा राष्ट्र निर्माण के कार्यों को नयी गति दिये जाने के लिए शुभकामनाएं दी।
इस दौरान श्री देवनानी ने राजस्थान विधानसभा में उनके कार्यकाल के दौरान किये गये विभिन्न नवाचारों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि विधानसभा की कार्यवाही को अधिक पारदर्शी, तकनीक-सक्षम और जनोन्मुखी बनाने के लिए अनेक सुधारात्मक कदम उठाये गये हैं। इससे लोकतांत्रिक मूल्यों को और अधिक मजबूती मिली है तथा आमजन का विश्वास विधायिका में सुदृढ़ हुआ है।
श्री देवनानी ने श्री नबीन से राजस्थान के समग्र विकास, सुशासन और जनकल्याणकारी दृष्टिकोण पर भी चर्चा की। श्री नबीन ने श्री देवनानी के लंबे संसदीय अनुभव, लोकतांत्रिक परंपराओं के संरक्षण तथा राजस्थान विधानसभा में किये गये नवाचारों को प्रशंसनीय पहल बताया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित