कौशांबी , जनवरी 04 -- उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के शिवरतनका पूरा गांव में शनिवार की रात में दुष्कर्म का आरोपी दसवीं कक्षा के छात्रने गांवके बाहर बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शिवरतनका पूरा गांव निवासी सत्रह वर्षीय लड़के ने गांव की ही एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया बाद में शादी करने से मुकर गया तो शनिवार को पीड़िता द्वारा रोहित के विरुद्ध संबंधित थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसकी सूचना मिलने के बाद लड़का घर से जाकर गांव के बाहर एक बागमें पेड़ की डाल के सहारे गले में फांसी का फंदा डालकर झूल गया जिसमें उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस रविवार को शव कब्जेमें लेकर पोस्टमार्टमके लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित