भरतपुर , दिसम्बर 26 -- राजस्थान के धौलपुर जिले में नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में फरार आरोपी के मकान पर शुक्रवार को नगर परिषद ने बुलडोजर चलाकर मकान के बाहरी हिस्से को ढहा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने धरने की चेतावनी दी थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने आरोपी के घर नोटिस चस्पा किया था, जिसकी समय सीमा समाप्त होने के बाद परिषद प्रशासन ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित