सरगुजा , नवंबर 14 -- छत्तीसगढ़ के सरगुजा में थाना सीतापुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस को घटना की सूचना 25 सितंबर 2025 को मिली जब पीड़िता स्वयं थाना सीतापुर पहुंचकर विस्तृत रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उससे शादी का वादा कर जबरन दुष्कर्म किया और बाद में विवाह करने से इंकार कर दिया।
पुलिस ने बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से आज बताया गया कि प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस टीम ने पीड़िता तथा संबंधित गवाहों के बयान दर्ज किए और आरोपी की तलाश में लगातार प्रयास किए। आरोपी की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए पुलिस टीम उसके संभावित ठिकानों की जांच करती रही। लगातार खोजबीन के दौरान पुलिस को आरोपी की उपस्थिति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली, जिसके आधार पर उसे हिरासत में लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम हीरालाल गिरी,(39) निवासी बालमपुर थाना सीतापुर बताया और घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
पुलिस द्वारा एकत्रित तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के विरुद्ध आरोप प्रमाणित पाए गए, जिसके बाद उसे विधि अनुसार गिरफ्तार किया गया और न्यायिक प्रक्रिया के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि महिला संबंधित अपराधों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और आरोपियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित