भरतपुर , नवम्बर 17 -- राजस्थान में डीग जिले के सीकरी थाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक दुपहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की पांच मोटर साइकिलें बरामद करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पुलिस को खरखड़ी रोड पर खाली भूखंड में चोरी की मोटर साइकिलों के साथ कुछ संद्धिग्ध लोगों के बैठे होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो वहां मौजूद युवकों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें घेराबंदी करके दबोेंच लिया। मौके से पांच मोटर साइकिलें बरामद हुईं।

पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान सुब्बन हुरमत, वासिप और तालीम के रूप में हुई है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित