नयी दिल्ली , नवंबर 10 -- प्रख्यात अभिनेता, फिल्मकार और राज्यसभा सांसद कमल हासन ने फिल्म 'अमरन' को गोवा के 56वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) और भारतीय पैनोरमा खंड में पहली फिल्म के रूप में दिखाए जाने पर पूरी टीम को बधाई दी है।
श्री कमल हासन ने अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर व्यक्त करते हुए कहा, ''मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि शहीद मेजर मुकुंद वरदराजन की कहानी पर बनी यह फिल्म दुनियाभर में गूंजेगी।'' उल्लेखनीय है कि 'अमरन' को गोल्डन पीकॉक अवार्ड के लिए भी नामांकित किया गया है।
यह अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित होने वाला है। अभिनेता श्री कामल हासन ने मेजर मुकुंद वरदराजन के जीवन पर आधारित इस फिल्म को भारत की आत्मा को झकझोरने वाला बताया और कहा कि यह फिल्म दुनियाभर में गूंजेगी।
श्री कमल हासन ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए कहा कि 'अमरन' को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के अंतर्गत गोल्डन पीकॉक पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है और यह गोवा में आयोजित होने वाले 56वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के भारतीय पैनोरमा खंड में उद्घाटन फीचर फिल्म होगी। श्री हासन ने लिखा, "निर्णायक मंडल का आभारी हूं और सभी साथी नामांकितों को बधाई।"श्री राजकुमार पेरियासामी द्वारा निर्देशित और लिखित 'अमरन' एक तमिल एक्शन-वॉर फिल्म है, जो भारतीय सेना के एक सम्मानित अधिकारी मेजर मुकुंद वरदराजन के जीवन पर आधारित है। फिल्म में शिवकार्तिकेयन मुख्य भूमिका में हैं जबकि साईं पल्लवी उनकी पत्नी सिंधु रेबेका वर्गीस का किरदार निभा रही हैं।
वैराइटी के अनुसार 'अमरन' भारतीय पैनोरमा खंड की विविध सूची में शामिल है, जिसमें 516 समकालीन भारतीय फीचर प्रविष्टियों में से चुनी गई मुख्यधारा की पांच फिल्में शामिल हैं। अभिनेता-फिल्म निर्माता-निर्माता राजा बुंदेला की अध्यक्षता वाली और 12 सदस्यों वाली फीचर फिल्म जूरी ने भारत की भाषाई और सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाली फिल्मों का चयन किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित