भरतपुर , नवम्बर 07 -- राजस्थान में धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दीवार गिरने से उसके मलबे में दबने से चार दुकानदार घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मचकुंड रोड पर मेला मैदान में शरद महोत्सव मेले में दीवार के सहारे दुकानें लगायी गयी हैं। सुबह कुछ दुकानदार दीवार के सहारे बनी दुकान पर चाय पी रहे थे कि अचानक दीवार गिर गयी जिसके मलबे में चार दुकानदार दब गये। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत-बचाव कार्य शुरू करके मलबे में दबे चारों लोगों को बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर निधि बीटी ने भी मौके पर पहुंच राहत कार्य की निगरानी करते हुए अधिकारियों को मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के निर्देश दिये। इस बीच पुलिस ने मेला मैदान में मलबा हटाने का कार्य शुरू करके दीवार गिरने के कारणों की जांच शुरू की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित