भरतपुर , अक्टूबर 08 -- राजस्थान में धौलपुर के भैंसेना का पुरा गांव में मंगलवार को दीवार के मलबे में दबने से विद्यालय से लौट रहे एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि देर शाम दो छात्र मोहित (13) और बबलू (15) विद्यालय से घर लौट रहे थेकि उधर से बाजरे की कड़वी से भरे अनियंत्रित ट्रैक्टर को आते देखकर वे एक किनारे दीवार से सटकर खड़े हो गये, लेकिन इसी दौरान ट्रैक्टर ने दीवार को टक्कर मार दी। इससे दीवार गिर गयी और दोनों बच्चे उसके मलबे में दब गये।

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें मलबे से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां माेहित की मौत हो गयी। घायल छात्र की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित