आगरा , नवंबर 12 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा कल 13 नवंबर को आगरा पहुंच रहीं हैं। महिला विश्व कप क्रिकेट को जीतने के बाद पहली बार दीप्ति शर्मा गुरुवार को आगरा अपने घर अवधपुरी आ रहीं हैं। दीप्ति शर्मा के स्वागत के लिए तैयारियां जोर- से शुरू हो गईं हैं। पूरे शहर में जगह-जगह पर होर्डिंग और पोस्टर लगा दिए गए हैं। गुरुवार को दिल्ली से सीधे कार द्वारा आगरा पहुंचेंगीं और दोपहर 12 बजे से रोड शो शुरू होगा। तकरीबन 10 किलोमीटर लंबा रोड शो प्रस्तावित है। होटल क्लार्क इन से रोड शो शुरू होकर और दोपहर के बाद उस क्रिकेट एकेडमी में पहुंचेगा जहां पर दीप्ति शर्मा अभ्यास करती हैं।

रोड शो के दौरान जगह जगह पर स्वागत किया जाएगा। फूल मालाओं से स्वागत के लिए लोग रास्ते में खड़े होंगें। दीप्ति शर्मा के सम्मान में रोड शो महज 10 किलोमीटर का जरूर होगा लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि भारी भीड़ दीप्ति को देखने और स्वागत के लिए उमड़ेगी। रोड में शो में आगरा के स्थानीय क्रिकेटर भी शामिल होंगे इसके अलावा कई सामाजिक संगठनों की भागीदारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित