नयी दिल्ली , अक्टूबर 15 -- दिल्ली सरकार ने दीपावली पर्व के मद्देनज़र राजधानी को स्वच्छ, सुरक्षित और जगमग बनाने के लिए सभी विभागों को विशेष तैयारी के आदेश जारी किए हैं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज कहा है कि यह उल्लास, वैभव और खुशियों का पर्व है। दीपावली केवल दीपों का त्योहार नहीं, बल्कि स्वच्छता, अनुशासन और सामूहिक सहयोग का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि इस दीपावली पर दिल्ली जगमगाए और स्वच्छ रहे। सभी विभाग मिलकर यह सुनिश्चित करें कि नागरिकों को सुविधाजनक, सुरक्षित और उल्लासमय वातावरण मिले।" उन्होंने दिल्ली की जनता से भी अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करें, सफाई बनाए रखें और दीपावली को पर्यावरण-संवेदनशील उत्सव के रूप में मनाएं।
उन्होंने दिल्ली सरकार के मुख्य सचित राजीव वर्मा को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए हैं और कहा है कि आगामी पर्वों के दौरान सार्वजनिक भागीदारी और सामुदायिक आयोजन बड़े पैमाने पर होंगे। सभी विभागों और एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय सुनिश्चित किया जाए ताकि प्रबंधन सुचारु रहे और नागरिकों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव ने सभी विभागाध्यक्षों को अलग-अलग दिशा-निर्देश जारी किए हैं और दीपावली के पर्व पर दिल्ली में सभी व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का आदेश जारी किये हैं। उन्होंने सभी स्थानीय निकायों, विद्युत विभाग और सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में सभी सड़कों, बाजारों, कॉलोनियों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों की स्ट्रीट लाइटों की कार्यशीलता सुनिश्चित करें।
मुख्य सचिव ने दिल्ली पुलिस (ट्रैफिक विंग) को निर्देश दिया गया है कि त्योहार के दौरान बाजारों और प्रमुख सड़कों पर अतिरिक्त बल तैनात किया जाए। प्रभावी यातायात योजना लागू की जाए ताकि भीड़-भाड़ वाले इलाकों और बाजारों में वाहनों और भीड़ का सुचारु प्रवाह बना रहे। उन्होंने कहा कि विभाग और एजेंसियां नागरिकों, बाजारों और विक्रेताओं को स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग और बिक्री के लिए प्रेरित करें। इससे न केवल स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि आत्मनिर्भरता की भावना भी सशक्त होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित