नयी दिल्ली , अक्टूबर 05 -- इस साल दीपावली और छठ पर विमान सेवा कंपनियां लगभग 1,800 अतिरिक्त उड़ानों का परिचालन करेंगी।
इंडिगो 42 मार्गों पर 730 और एयर इंडिया तथा एयर इंडिया समूह 20 मार्गों पर 786 अतिरिक्त उड़ानों का परिचालन करेगी। स्पाइसजेट 38 मार्गों पर 546 अतिरिक्त उड़ान भरेगी।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने रविवार को बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के साथ एक बैठक के बाद विमान सेवा कम्पनियों ने यह जानकारी दी है। अतिरिक्त उड़ानों का उद्देश्य त्योहारों के दौरान किराये को नियंत्रित रखने के उपाय ढूँढ़ना था।
मंत्रालय ने डीजीसीए को हवाई किरायों पर नजर रखने, विशेष रूप से त्योहारों के दौरान, तथा कीमतों में वृद्धि होने पर उचित कदम उठाने का अधिकार दिया है।
मंत्रालय ने बताया कि डीजीसीए त्योहारों के दौरान यात्रियों के हितों की रक्षा के लिए एयरलाइन किराए और उड़ान क्षमताओं पर कड़ी निगरानी रखेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित